कवर्धा में पत्रकार को प्रशिक्षु DSP ने पीटा, 151 का मामला दर्ज करने की तैयारी, वीडियो हुआ वायरल
कवर्धा जिले में कल रात नव रात्रि के अवसर पर खप्पर यात्रा निकल रहा था, जिलेभर में 144 लागू था, इस दौरान एक पुलिसकर्मी का एक युवक को पीटते हुए वीडियो सुबह से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीट रहा युवक कवर्धा का पत्रकार रौशन दास मानिकपुरी बताया जा रहा है। पीटने वाला पुलिसकर्मी प्रशिक्षु डीएसपी निमितेश परिहार होना बताया जा रहा है। जहां यह मारपीट हो रही है वहां अन्य पुलिस के अधिकारी भी मौजूद है, लेकिन कोई भी रोकते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं।
सफेद सर्ट में दिख रहा व्यक्ति पत्रकार हैं जिसको पीटा जा रहा हैं
घटना गायत्री चौक मंदिर की है, जहां रौशन बघेल के छोटे भाई संदीप दास मानिकपुरी का कमरा किराया लेकर रहते हैं। सूत्र बताते हैं कि संदीप दास मानिकपूरी अपने किसी दोस्त बात करते हुए अपने कमरे से बाहर निकले तभी वहां चाक-चौबंध में लगी पुलिस उसके साथ मारपीट करते है, इस घटना को देखकर रौशन दास मानिकपुरी बीच बचाव के लिए आते हैं, इस दौरान रौशन दास मानिकपुरी को प्रशिक्षु डीएसपी निमितेश सिंह परिहार बेरहमी से पीटते है उसे इस कदर मारते हुए धक्का देते है, जिससे रौशन बघेल 5 फीट दूर खडी पुलिस की गाड़ी से जाकर टकराते है, जिसे उनके भाई संदीप दास मानिकपुरी संभालते है, उसके बाद उन्हें पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठाकर थाना ले जाते हैं।