नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के समाप्त हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। बीसीसीआई ने सोमवार शाम को इस दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया। भारतीय टीम इस दौरे पर टेस्ट, वन-डे और टी-20, तीनों प्रारूपों के मैच खेलेगी। तीनों प्रारूपों के लिए भारतीय टीम इस तरह होगी…
टी-20 : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, सुंदर, चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, चहर और वरुण चक्रवर्ती।
टेस्ट : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जड़ेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज।
वन-डे : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जड़ेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम चार टेस्ट मैच, तीन वन-डे और तीन टी-20 मैच खेलेगी। 27 नवंबर से सीमित ओवर के मैच खेले जाएंगे जबकि चार मैचों की टेस्ट सीरीज के मुकाबले 17 दिसंबर से शुरू होंगे। तीन मैचों की वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला 27 नवंबर को, दूसरा मुकाबला 29 नवंबर को और तीसरा मैच एक दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला चार दिसंबर को, दूसरा छह और तीसरा आठ दिसंबर को खेला जाएगा।