कोरिया। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो अचानक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और अव्यवस्था को लेकर खूब बिफरे। इस दौरान महिला डॉक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ जी. कौर द्वारा मरीजों से ऑपरेशन को लेकर वसूले गए रकम के खिलाफ पुलिस व प्रशासन की टीम को बुलाकर पंचनामा कराया।
डॉक्टरों के रवैये से बिफरे विधायक ने मौके पर कलेक्टर को फोन लगाकर ऐसे डाक्टरों के निलंबन की मांग की है। इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने कहा गलती डॉक्टर करते हैं और छवि सरकार की खराब होती है। उन्होंने सीएमएचओ और बीएमओ की शिकायत सीधे सीएम भूपेश बघेल से करने की बात तक कही।
मिली जानकारी के अनुसार विधायक गुलाब कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के द्वारा शिकायत मिलने पर सीधे अस्पताल पहुंचे थे। यहां प्रसव के लिए भर्ती महिला के परिजनों ने बताया कि महिला डॉक्टर द्वारा आपरेशन करने के नाम पर सात हजार रुपए लिए गए है।
विधायक के कड़े तेवर के बाद प्रशासन और पुलिस अमला हरकत में आया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ पहुंचकर राजस्व व पुलिस अमले ने मरीज के परिजनों का बयान लिया।
विधायक गुलाब कमरो ने एसडीएम और बीएमओ के सामने बयान और पंचनामा करवाया। विधायक के अस्पताल पहुचने के बाद मनेन्द्रगढ़ के सिरौली इलाके से आई महिला का ऑपरेशन हुआ और उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।