देश में कोरोना के मामले घट रहे हैं। लेकिन एक स्टेट ऐसा भी है जहां पर कोरोना के मामले घटने के बजाए बढ़ रहे है। वो भी तिगुनी रफ्तार से। स्वास्थ्य मंत्री त्यौहारी सीजन का हवाला देकर इस मामले में अपनी सरकार को बचाते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन जनाब को ये नहीं पता कि त्योहार सिर्फ उनके ही राज्य में नहीं बल्कि पूरे देश में है। हम बात कर रहे हैं देश की राजधानी दिल्ली की। जहां की केजरीवाल सरकार इन दिनों कोरोना को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। दिल्ली में फिलहाल कोरोना मामलों का डबलिंग रेट 70 दिन है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की कि जब तक कोरोना की वैक्सीन या दवाई नहीं आ जाती, तब तक लोग मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। दिल्ली में पिछले 10 दिन का डेथ रेट 0.94 फीसदी है और अभी तक कुल 1.77 फीसदी है। दिल्ली सरकार के मुताबिक जब तक कोई दवाई नहीं आती है तब तक कोरोना खत्म नहीं होगा। सिर्फ बचाव ही इसका तरीका है। नियम तोड़ने वालों पर उन्होने कहा कि उसके लिए टीम उतारी गई है।सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।आने वाले दिनों में रोजाना 12 से 14 हजार तक कोरोना संक्रमण के मामले आ सकते है। ऐसा त्यौहारी सीजन और ठंड के चलते होगा। दिल्ली में बढ़ते संक्रमण की दर पर पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही है। उन्होंने कहा मगर चिंता की बात नहीं है। सरकार इससे निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।
दिल्ली में कोविड हेल्थ बुलेटिन पर बात करते हुए सत्येंद्र जैन से जब पूछा गया कि दिल्ली में लगातार दो दिन 4 हजार से अधिक संक्रमण के मामले आ रहे है। इसपर सत्येंद्र जैन ने कहा कि त्यौहार का सीजन है। लोगों की गतिविधि बढ़ी है। इसकी आशंका पहले से ही थी क्योंकि विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट में पहले ही ठंड और त्यौहार का हवाला देते हुए रोजाना 15 हजार तक कोरोना संक्रमण के मामले आने की आशंका जता चुका है।