रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 300 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2020 है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कुल 300 पदों पर भर्ती होनी है, इनमें से 177 अनारक्षित हैं, वहीं एससी के लिए 47, एसटी के लिए 64 और ओबीसी के लिए 12 सीटें आरक्षित हैं। इन पदों के लिए वेतन 56100 से लेकर 177500 है। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी भी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। एमबीबीएस के साथ-साथ पीजी की डिग्री ले रहे उम्मीदवार भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 31 अक्टूबर तक है। जॉब लोकेशन छत्तीसगढ़ है। इसके अलावा चयन प्रक्रिया अनुभव और इंटरव्यू पर आधारित है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर डिटेल्ड नोटिफिकेशन विजिट कर सकते हैं। http://cghealth.nic.in/ पर जाकर आप और विस्तृत जानकारी पा सकते हैं।