भानुप्रतापपुर। खनिज विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के उदासिनता व लापरवाही के चलते रेतमाफियो द्वारा शासन को करोड़ो का चूना लगाया जा रहा है। बाहर से आये रेतमाफियो द्वारा खुलेआम बिना रायल्टी के अवैध रूप से रोजाना सैकड़ों ट्रीप हाइवा से रेत परिवहन कर लाखो की कमाई की जा रही है।
कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल विकासखंड के चिहरो नदी से दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव और महाराष्ट्र में अवैध रेत परिवहन की जाने की खबर है, बताया जा रहे है की इसके दाम मंहगे कर बेचा जा रहा हैं।
अवैध रेत परिवहन का मामला उजागर होने के बावजूद भी शासन प्रशासन मौन हैं। दुर्गूकोंदल विकासखंड के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी अवैध रेत खनन और परिवहन को लेकर मुंह बंद कर लिये हैं। अवैध परिवहन से कुछ लोगों की जेब तो भर रही है, लेकिन शासन प्रशासन को लाखों, करोड़ों रूपये का राजस्व की क्षति हो रही है।