नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को एक अहम रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर होगा। बीका (Basic Exchange and Cooperation Agreement, BECA) नाम का यह समझौता दोनों देशों के बीच होने वाले चार अहम रक्षा समझौते की अंतिम कड़ी है जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच सैन्य संबंध और मजबूत हो जाएंगे। यह दोनों देशों के बीच रक्षा एवं रणनीतिक क्षेत्रों से जुड़े बेहद संवेदनशील डाटा को निर्बाध तरीके से साझा करने का रास्ता साफ कर देगा।
मंगलवार को भारत और अमेरिका के बीच टू-प्लस-टू वार्ता होनी है। वार्ता भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल पोम्पिओ (Mike Pompeo) और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर (Mark Esper) की अगुवाई में होगी। पोम्पिओ और एस्पर सोमवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे। दिन में राजनाथ सिंह और एस्पर के बीच तकरीबन एक घंटे की बैठक हुई। देर शाम दोनों विदेश मंत्रियों की बैठक एक घंटे से ज्यादा समय तक चली।