भोपाल। भारतीय चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा को 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा भाजपा सरकार में मंत्री इमरती देवी को अशोभनीय शब्द (आइटम) कहे जाने पर आपत्ति जताई है। आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री से कहा कि सार्वजनिक बयानबाजी करते समय उन्हें आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान इस तरह के (आइटम) शब्द या बयान का उपयोग नहीं करना चाहिए था।