रिलायंस जियो जल्द ही 5G फोन लॉन्च करने जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की टेलीकॉम शाखा रिलायंस जियो (Reliance Jio) 2500 से 3000 के बीच 5G फोन लॉन्च करेगी। रिलायंस के मुताबिक जैसे जैसे बिक्री बढ़ेगी वैसे-वैसे वो फोन के दाम कम करते जाएगी। जियो की नजर देश के उन 30 करोड़ मोबाइल उपयोगकर्ताओं के ऊपर है जो अभी भी टूजी फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। बाजार में 5G फोन की कीमत 27 हजार के आसपास है।
रिलायंस ने फ्री में बांटा था 4G फोन
Reliance Jio पहली ऐसी कंपनी है, जिसने देश में मुफ्त में 4G फोन की पेशकश की। इसके तहत कंपनी ग्राहकों से 1,500 रुपए ले रही थी, जिसे रिफंड कर दिए जाने का वादा था। इस साल रिलायंस समूह के 23वीं सालाना आमसभा में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भारत को “2G मुक्त” करने का वादा किया। उन्होंने 2G फोन का उपयोग कर रहे ग्राहकों को तेजी से किफायती स्मार्टफोन मुहैया कराने की जरूरत पर भी जोर दिया था।
Reliance Jio के एक्टिव सक्रिय ग्राहक 25 लाख बढ़े
Reliance Jio के सक्रिय उपभोक्ताओं की संख्या में 25 लाख की बढ़ोतरी हुई है। पिछले तिमाही में कंपनी के सक्रिय ग्राहकों की संख्या घटी थी। भारती एयरटेल के सक्रिय ग्राहकों की संख्या जुलाई में चार लाख घटी है और तरह वोडाफोन आइडिया ने 38 लाख सक्रिय ग्राहक गंवाए हैं।