हम अपने आसपास कई सारे रिक्शे चलते दखते हैं. अगर सफर छोटा हो तो लोग अक्सर बग्गी का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज हम जिस बग्गी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, शायद ही उसके बारे में आपने सुना हो या ये कहें कि शायद सुना ही न हो. इस अनोखे बग्गी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक रोबोट को बग्गी खींचते हुए देखा सकता है. इस थ्री व्हीलर बग्गी को टेस्टिंग रोबोट डॉग चलाता दिख रहा है. वीडियो में बग्गी अमेरिका के स्पेशल इफेक्ट्स डिजाइनर और टीवी पर्सनेलिटी एडम सेवेज चलाते दिख रहे हैं. वीडियो में, एडम सैवेज को रोबोट डॉग से बंधी गाड़ी पर चढ़ते देखा जा सकता है. जैसे ही वो सड़क पर चलने का इशारा देते हैं तो रोबोट बग्गी को लेकर सड़क पर दौड़ने लगता है. इस रोबोट डॉग का नाम ‘स्पॉट’ है.
हालांकि ये वीडियो फरवरी का है, लेकिन आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने इसे ट्विटर पर दोबारा से पोस्ट किया है. आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भविष्य का बग्गी , रोबोट चालित रिक्शा गाड़ी का यह अद्भुत प्रोटोटाइप देखें.’ ये यूनिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,
खबर लिखे जानें तक इस वीडियो पर 60 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और 700 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह वाकई शानदार बग्गी है.’ वहीं दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘मैं ऐसे व्यक्ति का इंतजार कर रहा हूं, जो ऑफिस जाने के लिए मेरे लिए ऐसी गाड़ी बनाए.’
Future Rickshaws 😳! See this amazing prototype of a robot-driven Rickshaw carriage
Credits – Adam Savage- Boston Dynamics pic.twitter.com/YAN3YAjQoJ
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) October 19, 2020