रायपुर। प्रदेश में धान और किसान के मुद्दे पर जोरदार हंगामे के बीच भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज से विरूद्ध विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है। वहीं आसंदी से उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रोटोकाल का उल्लंघन हो रहा है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ0 चरण दास महंत ने सूचना को विचारार्थ रखे जाने की बात कहीं।
विधानसभा के विशेष सत्र में भाजपा के अजय चंद्राकर ने आसंदी को सूचित किया कि, उन्होने लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है। भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने आसंदी से कहा “बीते 29 अगस्त को विधानसभा के नए भवन का शिलान्यास हुआ, उसके शिलान्यास पत्थर पर जो नाम जिस क्रम में अंकित किए गए वो क्रम प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। जो प्रोटोकॉल के वरियता क्रम है उसमें सांसद 19 वें नंबर पर हैं, जबकि अध्यक्ष समेत अन्य इसमें उपर होते हैं।”
अजय चंद्राकर ने कहा कि “भूमिपूजन दो सांसदों द्वारा किया गया, सांसद राजनैतिक रुप से शक्तिशाली हो सकते हैं, लेकिन विधायिका के भीतर अध्यक्ष सर्वोच्च हैं। शिलान्यास पत्थर पर विधानसभा अध्यक्ष का नाम बेहद नीचे था, यह अवमानना है। विधानसभा की व्यवस्था की अवमानना है। पीडब्ल्यूडी मंत्री के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की सूचना मैने दी है।”
इस पर अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा
“मैने आपका विशेषाधिकार हनन की सूचना विचारार्थ रखी है.. मैं उस पर व्यवस्था दूँगा”