रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने सीनियर वर्ग संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें चार टीम का गठन कर इनके चार दिवसीय तीन लीग सलेक्शन मैचेस जो की 3 नवम्बर से खेलें जायेगें। चार टीमो में से एक टीम जो की अंडर-23 की रहेगी। अंडर-23 की टीम जो की पिछले वर्ष बोर्ड टुर्नामेन्ट में शामिल हुई थी। लीग मैचेस समाप्त होने के बाद संभावित खिलाड़ियों का अभ्यास शिविर/फिटनेस कैम्प चालू होगा। वर्ष 2020 के लिए सीनियर वर्ग में बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित होने वाले रणजी ट्राफी/वनडे टुर्नामेन्ट/टी-20 टुर्नामेन्ट में शामिल होने हेतु तैयारी चालू की जायेगी।
टीम लिस्ट इस प्रकार है-
-सी.एस.सी.एस. रेड टीम-
शशांक चन्द्राकर, रिशभ तिवारी, अवनिश सिंह धारीवाल, हरप्रीत सिंह भाटिया (कप्तान), अनुपम टोप्पो, शाकिब अहमद, मौ. शहबाज हुसैन (विकेट कीपर), वी. नीतिश राव, सुभम सिंह, सोमिल कोटाडिया, पंकज राव, लाकेस माली, सिद्धार्थ अग्रवाल, अकाश सक्सैना।
-सी.एस.सी.एस. ग्रीन टीम-
साहिल गुप्ता, सिद्धार्थ चन्द्राकर, आशुतोष सिंह, शहबान खान, शशांक सिंह, अजय मण्डल, मनोज सिंह (कप्तान/विकेट कीपर), सुभम सिंह ठाकुर, अभिषेक खरे, विवेक बोरकर, सौरभ खरवार, रवि सिंह, पवनदीप सिंह, वीरप्रताप सिंह, जीवन जोत सिंह।
-सी.एस.सी.एस. ब्लू टीम-
अनुज तिवारी, अतुल पाल, अमित कुमार यादव, अमनदीप खरे, विशाल सिंह कुशवाह, ऐश्वर्य मौर्य, इयान कोस्टर (विकेट कीपर), सुमित रूईकर (कप्तान), सुभम अग्रवाल, अतुल शर्मा, ओंकार वर्मा, प्रतीकराज सिन्हा, मौ. शहनवाज हुसैन, सौरभ मजुमदार।