भिलाई। शहर के उतई क्षेत्र में चोरों ने एटीएम पर धावा बोल दिया। चार घंटे तक लगातार चोरी का प्रयास करने के बाद एटीएम के स्क्रीन को जमीन पर पटक दिया। चोर एटीएम का चैंबर खोलने असफल रहे यह पूरी घटना नेवाई थाना क्षेत्र की है। मामले में पैसे को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। घटना के बाद अभी तक बैकिंग कंपनी हिताची के कर्मचारी नहीं पहुंचे है।
दुर्ग उतई मेन रेड पर देवांगन होटल के पास थाने से कुछ दूरी पर विनोद गुप्ता के मकान में हिताची कंपनी का एटीएम लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि रात करीब रात 1.30 बजे 3 बदमाश एटीएम बूथ के अंदर घुसे। अंदर घुसते ही वहां लगे लाइट और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। रात करीब 3 बजे तक एटीएम में तोड़फोड़ करते रहे।
![बदमाशों ने एटीएम में लगी स्क्रीन व की-बोर्ड को भी बाहर निकाल लिया और पटक दिया। इसके बाद भी रुपयों से भरे चैंबर को खोलने में कामयाब नहीं हो सके।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/27/bhilai1_1603792241.jpg)