लंदन। कुत्ता घुमाने की नौकरी, मोटी तनख्वाह और रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी। जी हां, लंदन में स्थित लॉ फर्म जोसेफ हेग आरोंसन अपने कर्मचारियों में इजाफा करना चाहती है, जिसके लिए उसने ‘पेशेवर’कुत्ता घुमाने वाले के लिए नौकरी ऑफर की है।
जो भी व्यक्ति इस नौकरी के लिए चयनित होगा, उसे सारे दिन एक डेस्क पर बैठना होगा और काम होगा कुत्ते को घुमाना। इसके लिए उसे सालाना 30 हजार पौंड (28.95 लाख रुपये) की तनख्वाह भी दी जाएगी। साथ ही पेंशन, जीवन बीमा के साथ निजी मेडिकल और डेंटल इंश्योरेंस के लाभ भी मिलेंगे। नौकरी मिलने के बाद सुबह 9 से शाम 6 बजे तक काम करना होगा। बहुत से लोगों ने कहा है कि वे यह नौकरी कर बहुत ही खुश होंगे।
इससे पहले भी लंदन में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। एक साल पहले लंदन के नाइट्सब्रिज में रहने वाले एक दंपती ने अपने दो कुत्तों की देखभाल के लिए केयरटेकर रखने का एक विज्ञापन निकाला था। इस विज्ञापन में उन्होंने केयरटेकर को लाखों की सैलरी ऑफर की थी।