दिल्ली । भारत की लाइफ लाइन कहे जाने वाली रेलवे कोरोना वायरस के कारण दम गई। लेकिन सरकार ने धीरे धीरे कुछ ट्रेनों को खोला, इसकी वजह से लोगों की दूर जाने की परेशानी थोड़ी कम हुई।
लेकिन एक खुशखबरी पश्चिम रेलवे से आ रही है। दीपावली जैसे बड़े त्योहार को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद के बीच 28 अक्टूबर 2020 से स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
पश्चिम रेलवे द्वारा त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ के सुचारू समायोजन तथा यात्रियों की सुविधा हेतु मुंबई सेंट्रल एवं अहमदाबाद के बीच विशेष शताब्दी एक्सप्रेस सहित तीन और विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है।@RailMinIndia @PiyushGoyalOffc https://t.co/Q5brE6eUYR
— Western Railway (@WesternRly) October 26, 2020
साथ ही त्योहार के समय भीड़ कम हो इसके लिए रेलवे दो ट्रेनें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने को चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेन भुज और बरेली के बीच चलेंगी। पश्चिम रेलवे ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।