रायपुर। राजधानी में लगातार दूसरे दिन भी नापतोल विभाग की कर्रवाई जारी है। जिन दुकानों को जांच की जा रही है। अधिकतर दुकानों में गड़बड़ी पाई गई है। नापतौल विभाग ने आज मोवा इलाके की मिठाई दुकानों और रिलायंस मार्ट में दबिश दी। राजधानी के नामी दुकानों में भी सामान बेचने में गड़बड़ी पाई गई है।
राजधानी के ज्यादातर दुकानों में त्यौहार के चलते पैक्ड आईटम में अपनी मर्जी से कीमत लगा कर समान बेच रहे है। और कई बड़ी दुकानों में विभाग की सील के बिना ही वेट मशीन का उपयोग समान तौलने के लिए किया जा रहा था।
विभाग के अधिकारियों ने दुकानों पर प्रकरण दर्ज कर 2 दिन में पेश होने को कहा है, जिसके बाद दुकान मालिकों को आगे की कार्रवाई में न्यायालय में पेश किया जाएगा। बता दें कि त्योहारी सीजन को देखते हुए नापतौल विभाग की ओर से दिवाली तक दुकानों में कार्रवाई जारी रहेगी।