वडोदरा। गुजरात में 8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल प्रचार-प्रसार करने निकले थे। वडोदरा जिले के कुराली गांव में जनसभा के बाद पटेल ने जैसे ही पत्रकारों के समक्ष बोलना शुरू किया, भीड़ से एक युवक ने उनमें चप्पल फेंककर मारी। वह चप्पल उप मुख्यमंत्री में लगी नहीं, बल्कि माइक से टकराकर गिर गई। वहीं, चप्पल मारने के बाद उक्त युवक वहां से रफ्फूचक्कर हो गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री लगातार पत्रकारों के साथ बातचीत करते रहे।
बता दें कि, चप्पल फेंके जाने की यह घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, इसके बावजूद चप्पल फेंकने वाला युवक आसानी से फरार हो गया। अब पुलिस उसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ढूंढ रही है। बताया जा रहा है कि, युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। उपमुख्यमंत्री को चप्पल मारे जाने के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। इस घटना के कुछ ही देर बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर करारे हमले शुरू कर दिए। एक भाजपाई ने कहा कि, यह सब कांग्रेस के इशारों पर हुआ है। वहीं, कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि उन्हें इस मामले से कुछ लेना-देना नहीं है।