कांकेर: भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लटिया ने कांकेर जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रशासन व प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुये कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास के मोर्चो पर फेल हो रही है । चुनाव में बड़े बड़े वादे करने वाली कांग्रेस छोटे छोटे समस्याओ की भी हल नही कर पा रही है । उन्होंने कांकेर शहर के हो रहे सड़क निर्माण और सड़क में हुए बड़े बड़े गड्ढो को लेकर कहा कि सरकार शहरवासियों को दमे का मरीज बना रही है । बिना किसी कार्ययोजना व धीमी गति से चल रहे सड़क निर्माण के कारण शहर की जनता रोज ट्रैफिक जाम में फंसने के साथ ही गाड़ियों के चलने से उड़ रहे धूल के कारण बीमार हो रहे है । शहर के घड़ी चौक से गौरव पथ होते हुए बरदेभाठा की ओर जाने वाले सड़क की तो हालत इतनी खस्ताहाल है कि उसमें गाड़ी चलाना तो दूर पैदल तक चलना मुश्किल है । उक्त सड़क के बड़े बड़े गड्ढो के कारण एक तरफ तो हमेशा दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है वही दूसरी ओर सड़क के किनारे रहने वाले वार्डवासी धूल के कारण बीमार पड़ रहे है ।
लटिया ने प्रदेश सरकार द्वारा जिला मुख्यालय में बीएड कालेज खोलने की घोषणा कर भूल जाने पर कहा कि कांग्रेस सरकार अंचल के छात्रों के साथ शिक्षा के नाम पर छलावा कर रही है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्र 2019-20 में बीएड खुल जाने और उसमें छात्रों के द्वारा प्रवेश लेकर पढ़ाई शुरू हो जाने का वादा किया था किंतु ये वादा भी शराबबंदी की तरह कांग्रेस का झूठा वादा ही साबित हुआ है । सरकार जिले के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है । बीएड कालेज के लिये सारी मान्यताएं पूर्ण होने के बाद भी इस सत्र से प्रवेश व छात्रों की पढ़ाई प्रारंभ होने की संभावना न के बराबर लग रही है । लटिया ने कहा कि कागज में कॉलेज बना दिया गया है । बीएड कालेज की घोषणा के बाद भी कालेज के लिये न तो प्राचार्य, शिक्षक और न ही अन्य स्टाफ की नियुक्ति की गई है और न ही कालेज प्रारम्भ करने हेतु बजट व अन्य संसाधन की व्यवस्था की गई है । श्री लटिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास के नाम पर खोखले वादे कर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है और विकास के कागजी घोड़े भर दौड़ा रही है । धरातल में विकास के नाम पर खानापूर्ति चल रहा है । लाटिया ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने भाजपा सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का यह कहकर विरोध किया था कि ये जनता के पैसों की बर्बादी है । भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली जनता को डिजिटल इंडिया मुहिम से जोड़ने के लिये मोबाइल फ़ोन वितरित किये गए थे जिसका कांग्रेस ने जमकर विरोध किया था परंतु आज जब कोरोना महामारी के कारण सारे स्कूल कालेज बन्द है और कक्षाएं ऑनलाइन हो गई है तब भाजपा सरकार द्वारा बांटे गए यही मोबाइल छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई के काम आ रही है क्योकि अधिकांश गरीब छात्र महंगे मोबाइल खरीदने हेतु सक्षम नही है । श्री लाटिया ने सरकार से मांग की है कि जिन परिवारों को मोबाइल नही मिल पाया उन्हें चिन्हित कर भाजपा सरकार के समय निर्धन परिवारो को बांटने के लिये खरीदे गए मोबाइल को पुनः वितरित करने की मांग की है ताकि कोई भी निर्धन छात्र पढ़ाई से वंचित न रहे ।
लटिया ने सरकार से शहर की जनता को जल्द से जल्द धूल से मुक्ति दिलाने और सड़क को गड्ढो से मुक्त करने के साथ ही बीएड कालेज में समस्त स्टाफ की नियुक्ति कर इसी सत्र से पढ़ाई प्रारम्भ करवाने की भी मांग की है ।