कोरिया । छत्तीसगढ़ की कोरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मैट्रीमोनियल साइट पर फर्जी ID बना कर युवती को शादी का झांसा देकर 24 लाख की ठगी करने वाले नाइजीरिया युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के पास से पुलिस ने 2 फर्जी पासपोर्ट भी बरामद किए हैं।
पीड़ित युवती के भाई उपेन्द्र साहू ने थाने में शिकायत की थी कि आरोपी एजीडे पीटर ने रोहन मिश्रा के नाम से फर्जी NRI बनकर Jeevansathi.com पर आइडी बनाई, फिर शादी करने का झांसा देकर खुद के इंडिया आने के लिए पीड़िता से 24,07,500 रुपये ले लिए और बाद में आइडी डिलीट कर फरार हो गया।
कोरिया पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर साइबर एक्सपर्ट और उप पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल के नेतृत्व में मामले की पड़ताल की गई, तब पता लगा कि आरोपी के द्वारा VOIP Call, Internet call, Whatsapp Call का उपयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि साइबर टीम द्वारा प्रकरण के सभी बिन्दुओं का बारीकी से विश्लेषण कर आरोपी की पहचान करने में सफलता पाई गई।
पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए नोएडा और दिल्ली में दबिश दी गई, तब उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखण्ड, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश में भी अपने आप को डॉक्टर, इंजीनियर और बिजनेसमैन बताकर लड़कियों को शादी का झांसा देकर ठगी की है।
आरोपी के पास से 2 पासपोर्ट मिले हैं, जिसमें एक फर्जी पासपोर्ट (Republic of South Africa Name Coko Daniel) एवं दूसरा पासपोर्ट (Federal Republic of Nigeria Name Ajide Peter Chinaka) है। इसी के साथ उसके पास से 2 नाइजीरियन डेबिट कार्ड भी बरामद किया गया है।
कई राज्यों में फैला था नेटवर्क
एसपी ने बताया कि आरोपी द्वारा अन्य राज्यों तेलंगाना, आन्ध्रप्रदेश, झारखण्ड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश इन सभी राज्यों में भी अपने आप को डॉक्टर, इंजीनियर, बिजनसमैन बताये हुये अपने झांसे में लेकर लाखों रूपये की ठगी की है तथा ठगी की रकम को कुछ अपने पास रख बाकी शेष रकम को नाइजीरिया ट्रांसफर कर देता था।
दो पासपोर्ट मिले
पुलिस को आरोपी के पास से 2 नग पासपोर्ट मिला जिसमें एक फर्जी पासपोर्ट एवं दूसरा पासपोर्ट, 2 नग नाईजीरियन डेबिट कार्ड, 1 नग एसबीआई डेबिट कार्ड, 4 नग मोबाईल हैण्डसेट, 14 नग सीम कार्ड, 1 वाईफाई डिवाइस, 1 नग लैपटॉप जब्त किया गया। आरोपी के पासपोर्ट एवं वीजा का अवलोकन किया गया, जिसकी मियाद समाप्त हो चुकी है। एसपी के मुताबिक मामले में भी धाराएं लगाई गई है।
आरोपी को पकडऩे में निरीक्षक विमलेश दुबे, उप निरीक्षक सचिन सिह, गंगासाय पैकरा, इस्तियाक खान, अशोक मलिक व कोरिया सायबर सेल से पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय, अरविन्द कौल, सजल जायसवाल, विजय कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा।