रायपुर। राजधानी में लगातार चाकूबाजी की वारदातें हो रही हैं। बीती रात शराब को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद चाकूबाजी हुई है, जिसमें तीन से चार अज्ञात युवकों के होने की जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को तरूण देवांगन नाम का युवक घायल अवस्था में मिला। इसे अस्पताल ले जाया गया। अब इसका इलाज जारी है। अंबेडकर अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में तरुण को रखा गया है। इसके शरीर के कई हिस्सों पर चाकू के गहरे जख्म हैं।
घायल का बयान दर्ज
घटना रायपुरा चैक के पास हुई। तरुण ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त उसके साथ खड़े नानु नाम के युवक को बाइक सवार तीन युवकों से शराब लाने को कहा। मैं इन लड़कों को नहीं जानता। मगर मैंने नानु को शराब लाने से रोका। इस बीच तीन में से एक मेरे पास आया और अपने पास रखे चाकू से मेरी छाती, जांघ और प्राइवेट पार्ट के पास कई वार किए। मैं बचने के लिए वहां से भागा और रायपुरा ब्रिज के पास गिर गया। इस बीच वो लड़के भाग गए।
हो चुकी हैं चार मौतें
रायपुर शहर में बीते रविवार से गुरुवार के बीच चाकूबाजी की 4 घटनाएं हो चुकी हैं। तीन मामलों में घायलों की मौत हो चुकी है। एक मामले में बुधवार को एक आरोपी ने खुदकुशी कर ली। खमतराई इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में इलाके के तोरण चंद्राकर को पकड़ा । यह निगरानीशुदा बदमाश है। गिरफ्तारी के बाद कहने लगा, मृतक उसे डंडा दिखा रहा था, इसलिए उसका खून कर दिया। दूसरी घटना सोमवार की शाम धरसींवा के देवरी गांव में हुई। रामलीला देखने आए दूसरे गांव के लड़कों को लौटने के लिए कहने पर भानु वर्मा नाम के युवक की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने राकेश, डिगेश, योगेश, तातू राम नाम के बदमाशों को पकड़ा। और तीसरी घटना रविवार को पंडरी में हुई, इसमें घायल अमित गाइन की मौत हो गई और आरोपी अश्वनी ने बुधवार को पंडरी थाने में खुदकुशी कर ली। अब दीनदयाल नगर में चाकू के वार से अज्ञात आरोपियों ने तरुण नाम के युवक को घायल कर दिया।