रायपुर। ठगी और बढ़ते साइबर क्राइम के मामले में एक और कड़ी जुड़ गई है। ताजा मामले में एक युवक और युवती ने मिलकर राजधानी के दो युवा कारोबारियों मौलिक जैन और आयुष अग्रवाल को 1 करोड़ का चूना लगा दिया है।
दरअसल, राजधानी रायपुर में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। इस प्रकरण में एक युवक मिक्की पंजवानी और युवती रूपांशी जयंत भट्ट ने मिलकर दो कारोबारियों को 10000000 रुपए का चूना लगाया है। जानकारी के मुताबिक मौलिक जैन और आयुष अग्रवाल दोनों कारोबारी हैं। इन दोनों को मिकी पंजवानी और रूपांशी भट्ट ने कैफे संचालन की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठग लिया है। इन दोनों ने कारोबारियों को बताया कि उनकी कंपनी देशभर में काम कर रही है और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन्हें फ्रेंचाइजी आवंटित करनी है जिसके लिए वे अच्छी पार्टी तलाश कर रहे हैं बताया जा रहा है कि उन्होंने जिस कंपनी के नाम का सहारा लिया था वह हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है।
लेटर ऑफ इंटेंट के बदले 25-25 लाख
बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी के लिए मिक्की और रूपांशी ने लेंटर ऑफ इंटेंट के बदले 25-25 लाख रुपए जमा कराने कहा। युवा कारोबारियों ने फ्रेंचाइजी के लिए अधिकार पत्र की मांग की थी। इसके बाद दूसरे कारणों का हवाला देकर दोनों से 1 करोड़ रुपए की उगाही कर ली। इसके बावजूद भी युवा कारोबारियों को ना तो फ्रेंचाइजी का अधिकार पत्र मिला और ना ही उनसे संपर्क करने वाले मिक्की और रूपांशी ने संपर्क साधा, तब जाकर उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि वे ठगी के शिकार हो चुके है।