कांकेर – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने सभी विकासखण्डों के समस्त जनपद सीईओ, पीओ मनरेगा व तकनीकी सहायकों की समीक्षा बैठक लेकर मनरेगा के तहत् जिले के सभी 454 ग्राम पंचायतों में कार्य स्वीकृत कर सभी लोगों को रोजगार देने, मनरेगा के तहत् स्वीकृत नवीन ग्राम पंचायत भवन, धान चबूतरा, वर्मी टांका, आगनबाड़ी भवन, डबरी निर्माण, नये तालाब, मुर्गी शेड, नरूवा आदि कार्यो की समीक्षा कर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिले में 23 हजार वन पट्टाधारी हितग्राहियों को मनरेगा के तहत् 200 दिवस रोजगार प्रदाय करने हेतु प्रत्येक ग्राम व हितग्राहीवार कार्य योजना बनाकर कार्य स्वीकृत करने के निर्देश भी दिये। जिले में अब तक 296 स्वीकृत आंगनबाड़ियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा उक्त ग्राम पचांयतों में लापरवाही करने वाले सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिये।
जिले में मनरेगा के तहत् 55-68 लाख मानव दिवस का लक्ष्य, जिसे अभी तक 32.71 लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है, वर्तमान में 7 हजार 290 मनरेगा कार्यरत है। सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ने सभी पीओ मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत् कार्य करने वाले मजदूरों को समय सीमा में मजदूरी का भुगतान करना सुनिश्चित करे। मनरेगा कार्यो में लापरवाही करने पर 04 तकनीकी सहायक व पीओ कोयलीबेड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये गये। राज्य सरकार के महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत् खरीदे जा रहे गोबर को वर्मीटांका में डालकर कम्पोस्ट खाद बनाने तथा गोबर खरीदने के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। बैठक में समस्त विकासखण्डों के जनपद सीईओ, ईआरईएस सुधाकर, उपसंचालक, सहायक कृषि अधिकारी आदि उपस्थित थे।
मनरेगा के कार्यो में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्यवाही-सीईओ
मनरेगा के कार्यो में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्यवाही-सीईओ
Leave a comment