नई दिल्ली। देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के मामले भले ही बढ़ रहे हों लेकिन पूरे देश के आंकड़े देखें तो कोरोना के एक्टिव मामलों मे लगातार कमी आ रही है और देश में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मृत्यु की दर भी 1.5 प्रतिशत से नीचे आ गई है। इतना ही नहीं देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 91 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गई है और अब देश में कोरोना के कुल कोरोना वायरस मामलों में सिर्फ 7.34 प्रतिशत ही एक्टिव केस हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 48648 नए मामले सामने आए हैं और अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 80,88,851 तक पहुंच गया है। हालांकि इसमें अधिकतर संख्या ठीक हो चुके लोगों की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मामलों का कुल आंकड़ा 73,73,375 दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 57386 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस की रिकवरी की दर बढ़कर 91.15 प्रतिशत हो गई है।