GPM. मरवाही उपचुनाव में जनता कांग्रेस चुनावी रेस से बहार हो चुकी है. जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक पलटवार जारी है. आज जनता कांग्रेस के दिग्गज नेता धर्मजीत सिंह और पूर्व सीएम रमन सिंह के बीच बंद कमरे में एक घंटे बैठक हुई. जिसके बाद धर्मजीत सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन का इशारा नहीं है. इसे राजनीति से जोड़ कर देख सखते है. यह मतदाताओं के लिए न्याय का बड़ा संदेश है.
उन्होंने कहा कि- कांग्रेस पार्टी स्व. अजीत जोगी के निधन के बाद भी अपमान कर रही है। अजित जोगी के जीते-जी कांग्रेस ने बदले की भावना कम नहीं की और मरने के बाद भी कोस रही है। कांग्रेस पार्टी के नेता जोगी परिवार पर अपशब्द टिप्पणी कर चुनाव का प्रचार-प्रसार पर कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि- अभी हमारा एकमात्र लक्ष्य स्वर्गीय अजीत जोगी को अपमानित करने वालों के खिलाफ जोगी परिवार को न्याय दिलाना है। उसके लिए मुझे जिससे मिलना पड़े उससे मैं मिलूंगा। हमारे दल अलग हैं लेकिन इस मुद्दे को लेकर हमारे दिल अलग नहीं है।