रायपुर । छत्तीसगढ़ रेरा के चेयरमैन विवेक ढांड को ऑल इंडिया फोरम ऑफ रेरा के चेयरमैन बनाया गया है। सभी राज्यों के रेरा चेयरमैन की बैठक में ढांड का निर्विरोध चुनाव हुआ।
देश के 29 राज्यों के रेरा चेयरमैन की शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक हुई। जिसमें एसोसिएशन का चुनाव किया गया। सालभर पहले सोसायटी एक्ट के तहत दिल्ली में ऑल इंडिया फोरम ऑफ रेरा का गठन किया गया था। ढांड से पहले यूपी रेरा के चेयरमैन राजीव कुमार ऑल इंडिया फोरम ऑफ रेरा के चेयरमैन रहे।
आज राजीव कुमार की जगह विवेक ढांड को ऑल इंडिया फोरम ऑफ रेरा का सर्वसम्मति से चेयरमैन चुन लिया गया। तमिलनाडू रेरा के चेयरमैन के ज्ञानदेसिकन को उपाध्यक्ष, पंजाब रेरा के चेयरमैन एनएस कंग को सचिव और असम रेरा की चेयरमैन सेरिका दास को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। एसोसिएशन रेरा से जुड़ी समस्याओं और इसके निराकरण के लिए सुझाव केन्द्र सरकार को देती है।
छत्तीसगढ़ रेरा के चेयरमैन विवेक ढांड को पहली बार एसोसिएशन के चेयरमैन का दायित्व सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ कैडर के वर्ष-81 बैच के अफसर विवेक ढांड मुख्य सचिव के पद पर रहे हैं। रेरा चेयरमैन बनने के बाद उपभोक्ताओं के हित में काफी फैसले लिए गए। विशेषकर लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ रेरा के कामकाज की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई।
छत्तीसगढ़ रेरा द्वारा भू-सम्पदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 के अनुरूप तत्परता व पारदर्शिता से कार्य करने, समय पर शिकायतों का निराकरण करने, सुनवाई से लेकर त्रैमासिक अद्यतनीकरण, पंजीयन आदि समस्त कार्य डिजिटल ऑनलाइन प्रकिया के माध्यम से किये जाने के कारण ही उनका चयन किया गया है।