मुंबई। दलीप ताहिल हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी अलग छाप छोड़ी। वह कई दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम कर चुके हैं। वह फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज और थिएटर के भी मशहूर अभिनेता हैं। दलीप ताहिल अपना जन्मदिन 30 अक्तूबर को मनाते हैं।
दलीप ताहिल का जन्म 30 अक्तूबर 1952 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई नैनीताल और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की थी। स्कूल में रहते हुए दलीप ताहिल नाटक किया करते थे। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले भी उन्होंने लंबे समय तक थिएटर में अभिनय किया था। दलीप ताहिल को बॉलीवुड में बड़ा मौका श्याम बेनेगल की फिल्म अंकुर से मिला था।
दलीप ताहिल की डेब्यू फिल्म अंकुर थी। यह फिल्म साल 1974 में आई थी। इस फिल्म को करने के बाद कुछ समय के लिए दलीप ताहिल को कोई काम नहीं मिला। इसके उन्हें दूसरा मौका साल 1980 में निर्देशक रमेश शिप्पी की फिल्म शान में मिला। इस फिल्म में उन्होंने छोटे विलेन की भूमिका आदा की थी। फिल्म शान के बाद दलीप ताहिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों के दिलों को जीता।
दलीप ताहिल ने लंबे समय तक सह कलाकार के तौर पर फिल्मों में काम किया। उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान अभिनेता शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी की फिल्म बाजीगर से मिली थी। यह फिल्म साल 1993 में आई थी। इस फिल्म में दलीप ताहिल के विलेन किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद वह सुहाग, सोल्जर, गुलाम, भाग मिल्खा भाग सहित बॉलीवुड की कई शानदार फिल्में कर चुके हैं।
फिल्मों के अलावा दलीप ताहिल छोटे पर्दे का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने दूरदर्शन के सीरियल द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान में अभिनय किया। इसके अलावा दलीप ताहिल ब्रिटिश टीवी सीरीज बॉम्बे ब्लू का भी हिस्सा रह चुके हैं। वह बीबीसी की टीवी सीरीज स्कॉप ऑपेरा में भी अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं। आखिरी बार दलीप ताहिल वेब सीरीज होस्टेजेस 2 में नजर आए थे।