राजनांदगांव. जनता कांग्रेस छतीसगढ़(जोगी) जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह जी के कांग्रेस प्रेमी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शमसुल ने कहा जब देवव्रत सिंह जी ने कांग्रेस छोड़कर जोगी कांग्रेस में प्रवेश किया तब शमसुल खैरागढ़ प्रभारी थे , बड़े सूझ बूझ से कार्यकर्ताओ को जोड़कर एक अच्छी टीम बनाई थी जब देवव्रत सिंह जी पार्टी में सम्मिलित हुए , तब कई कार्यकर्ता नाराज़ होकर पार्टी छोड़ने की मंशा बना चुके थे तब अजीत जोगी जी सबको एक कर देवव्रत सिंह जी को मुखिया मानकर काम करने का आदेश दिया था, देवव्रत सिंह जी ने उस वक़्त भरोसा दिलाया था कि मैं कांग्रेस की नीति से संतुष्ट नही हुँ इसलिए पार्टी छोड़ रहा हूँ और जोगी जी की नीतियों और छेत्रिय पार्टी प्रदेश में होने में विश्वास रखता हूँ, पर आज सत्ता सरकार के लोभ में आगये और उलूल जुलूल बयान बाजी कर रहे हैं, अगर कांग्रेस ने आपको बहुत कुछ दिया है तो क्यों छोड़ी आपने कांग्रेस पार्टी एक कार्यकर्ता बनकर भी कार्य कर सकते थे ,आपके बयान ने साबित कर दिया कि आप अवसरवादी राजनीति में विश्वास रखते हैं, मैं आपसे उपेक्षा करूँगा की आप एक होनहार नेता होने के नाते अपने वचन से नहीं पलटेंगे।