पेंड्रा . मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोक दी है . कोंग्रेस दिग्गज नेता और मंत्री वही डेरा डाले हुए .इसी बीच मंत्री कवासी लखमा जो अपने बयान को लेकर हमेसा सुर्खियों में बने रहते है . उन्होंने भाजपा को निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के दो ऐसे नेता है जो सबसे ज्यादा झूठ बोलते है .एक रमन दूसरा मोदी . बीजेपी झूठ बोलने और झूठे वादे करने वाली पार्टी है .
इससे पहले मरवाही पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल के अपने कार्यकाल के दौरान मरवाही में कुछ भी काम नहीं करवाया। कांग्रेस सरकार ने क्षेत्रवासियों के बहुप्रतिक्षित मांग पर नया जिला बनाकर क्षेत्र का विकास किया है। सीएम ने ऐलान किया है कि जिले को पर्यटन जिले के तौर पर विकसित करेंगे। वनोपज उद्योग के जरिए रोजगार देने का वादा किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के एक मात्र विधानसभा सीट में होने जा रहे उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस जीत के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं।
दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता मरवाही में डेरा जमाए हैं। वहीं चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम पड़ाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जोर-शोर से चुनावी सभा कर रहे हैं। मरवाही विधानसभा में अगले सप्ताह मंगलवार को वोटिंग होगी। वहीं 10 नवंबर को मतगणना होगी।