मरवाही। उपचुनाव को लेकर प्रचार का अंतिम दौर करीब है। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी मौका नहीं गंवाया और धुंआधार प्रचार में शामिल हुए। प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक भूपेश बघेल ने दावा किया है कि मरवाही कांग्रेस का गढ़ रहा है, मरवाही की जनता विकास चाहती है और जानती है कि यह तभी संभव है, जब सरकार कांग्रेस की हो। लिहाजा इस उपचुनाव में कांग्रेस को मरवाही उपचुनाव जीतने से कोई शक्ति नहीं रोक सकती।
https://youtu.be/1hqbf3L9CBI
दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने दावा किया है कि मरवाही में भाजपा का झंडा लहराना तय हो चुका है। उन्होंने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और विधायक डाॅ0 रेणु जोगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा को समर्थन दिया है। डाॅ. रमन ने कहा कि मरवाही में इसके बाद कांग्रेस की जमानत जप्त हो जाएगी, इससे उन्हें कोई नहीं बचा सकता।
बहरहाल चुनावी माहौल में शीर्ष नेताओं के अपने-अपने दावे है। सही मायने में इसका निर्धारण क्षेत्र की जनता को मतदान के माध्यम से करना है कि उन्हें किस पर ज्यादा भरोसा है और किसके हक में अपना मतदान करेंगे। दावों का असल नतीजा परिणाम से सामने आएगा।