छग राज्य विधिक सेवा के निर्देशानुसार के अनुसार आज गरियाबंद जिला में ई मेगा शिविर को प्रारम्भ किया गया! जिसमे जिला सत्र न्यायधीश राजभान सिंह के आतिथ्य में जिला कलेक्टर छतर सिंह डेहरे, एसपी भोजराम पटेल के अलावा जिला के सभी अधिकारी मौजूद रहे!जनपद पंचयात के कांफ्रेंस हाल मे एसडीएम आशीष अनुपम टोप्पो, सीईओ एम एल मंडावी, बीईओ प्रदीप शर्मा सहित सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारी के मौजूदगी मे सम्पन्न हुआ!
–जिलाभर के गरियाबंद छुरा फिंगेश्वर मैनपुर देवभोग सहित सभी ब्लाक मुख्यालयो में जिला सत्र न्यायधीश,कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ! दो घंटे से ऊपर चले इस केम्प मे कई ग्रामीण हितग्राहीयो को विभिन्न विभाग के सरकारी योजनाओं का लाभ मिला!
–इस ई मेगा केम्प मे न्यायधीश के साथ अधिकारियों ने जहाँ सरकारी योजनाओं की जानकारी को जनता तक पहुँचाने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा की शपथ ली वही विभाग ने द्विभाषिय किताब,जनपद पंचायत ने ट्राईसिकल, राशन कार्ड, राजस्व विभाग ने किसान पट्टा, महिला बाल विकास विभाग ने पोषण कीट तो श्रम विभाग ने श्रम कार्ड हितग्राहीयो को बाँटा !वैसे तो सभी विभाग ने जनहित मूलक योजनाओं का लाभ पहुँचाया !
–जिला स्तर पर चल रहे ई मेगा केम्प के समापन के बाद ब्लाक स्तर पर भी हितग्राहीयो को योजनाओ का लाभ पहुँचाये जाने के बाद समापन किया गया! समापन के अवसर पर ब्लाक स्तरीय सभी अधिकारीयो की उपस्थिति और केम्प के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया!