रायपुर। केंद्र और राज्य की सरकारों के तमाम प्रयासों के बावजूद प्याज की कीमतों में आग लगी हुई है। वर्तमान समय में प्याज 80 से 100 रुपए किलो बिक रहा है, तो आलू भी 40 रुपए प्रति किलो से नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है। अति आवश्यक घरेलू सामाग्री में शामिल इन दोनों ही वस्तुओं की बढ़ी हुई कीमत की वजह से लोगों के रसोड़े का बजट जहां बिगड़ गया है, तो थाली से स्वाद भी कमजोर पड़ गया है।
बीते माहभर से बिगड़ी व्यवस्था को ध्यान में रखकर अब केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले इन दोनों ही आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कमी लाने एक और प्रयास पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान से प्याज तो भूटान से लागू के आयात का रास्ता खोल दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 30 हजार टन आलू का खेप भूटान से भारत के लिए निकलेगा और कुछ ही दिनों में आपूर्ति शुरू हो जाएगी। वहीं बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान से 7 हजार टन प्याज की पहली खेप आ चुकी है, 25 हजार टन की दूसरी खेप जल्द ही भारत पहुंच जाएगी। इसके साथ ही इन दोनों की कीमतों को संतुलित किया जा सकेगा।