मरवाही। प्रदेश में सियासी धूरी बने मरवाही में अंतिम दौर का प्रचार जोरों पर है। क्या पक्ष और क्या विपक्ष, दोनों के प्रत्याशियों से कहीं ज्यादा राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने अपनी ताकत का अहसास कराया है। प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के बीच बड़े नेताओं के बीच राजनीतिक द्वंद के नमूने देखने को मिल रहे हैं। अपनी-अपनी पार्टियों की जीत का दावा करते हुए दिग्गज कई ऐसी बातों का खुलासा भी कर रहे हैं, जिसे अक्सर छिपाने की कोशिशें होती हैं।
आज लेदरी में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा और जोगी कांग्रेस के बीच गठजोड़ आज का नहीं, बल्कि 15 साल पुराना है। प्रदेश में इसकी चर्चा तो होती रही है, लेकिन आज खुल्लमखुला दृष्टिगत होने लगा है। वहीं उन्होंने प्रदेश में जारी नशे के कारेाबार, पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार सहित कई मसलों पर कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हर किसी को अपने किए का परिणाम भुगतना होगा, किसी के साथ मुर्रव्वत नहीं होंगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की जनता को मालूम है कि विकास के नाम पर उन्हें भाजपा ने किस कदर ठगा है। 15 सालों तक सरकार के नाम पर प्रदेश की जनता को किस कदर तरसाया गया है, लेकिन कांग्रेस की सरकार उनके साथ न्याय करेगी।