मरवाही। पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ0 रमन सिंह और जोगी कांग्रेस विधायक धर्मजीत सिंह की लंबी बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं। खासतौर पर कांग्रेस, जो हमेशा से जोगी कांग्रेस को भाजपा की बी टीम कहते आई है ने इस बैठक को साक्ष्य के तौर पर प्रमाणित कर दिया। जबकि इस बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह का कहना है कि इसका परिणाम 3 नवंबर के बाद ही समझ आएगा।
जाहिर है कि जब परिणाम की बात हो रही है, तो कांग्रेस ने जो कुछ महसूस किया है, उसमें सच्चाई भी हो सकती है। वहीं बात यह भी सामने आ रही है और कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा और उनकी बी टीम जोगी कांग्रेस के बीच 10 करोड़ की डील हुई है, इस पर जनता कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी का पलटवार सामने आया है कि जब डील 10 करोड़ की होती, तो विधिक सहायता की आवश्यकता ही क्यों पड़ती।
आरोप और प्रत्यारोप के इस दौर के बीच गौर करने वाली बात यह है कि इस समय पूरी सियासत मरवाही में केंद्रित हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर सत्ताधारी कांग्रेस के दिग्गजों का जमावड़ा मरवाही में है, तो पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह सहित भाजपा के कद्दावर नेता भी मरवाही में ही जमे हुए हैं। बहरहाल प्रचार के अंतिम दिन से पहले दोनों ही पार्टी के दिग्गज अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहते हैं, क्योंकि अब यह चुनाव दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है।