बेमेतरा। जिले के ग्राम नवागांव खुडंमुडी से भुरकी ग्राम गौशाला से जा रहे पैरा से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली में बेमेतरा स्टेट बैंक के पास ट्रांसफर के बिजली का तार से छू जाने के कारण आग लग गई। आग लगने के बाद देखते ही देखते ट्राली में रखी पूरा पैरा जलकर खाक हो गया। लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया।
ट्रैक्टर चालक की सूझबूझ से टाला हादसा
ट्रैक्टर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए जलते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को बेसिक स्कूल ग्राउंड में ले जा कर ट्रैक्टर से ट्रॉली को अलग कर दिया। जिससे हादसा ताल गया। ट्राली में लगी आग को देखते हुए लोगोें ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
सूचना के बाद नगरपालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर घटना हुई वहां कोई आसपास रहवासी क्षेत्र होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। उल्लेखनीय है कि शहर में अभी कई स्थानों पर बिजली के तार काफी नीचे तक लटके हुए हैं। वही क्षमता से अधिक सामान भरकर रोजाना शहर में आने वाले ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहनों पर भी पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई रोक आदि नहीं लगाई जाती है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
आग से धुंआ और लपटे उठने लगीं थी। जिसे देख लोगों में भगदड़ मच गई थी। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका था। दमकल को तिरछा रखकर लेजम से पानी पहुंचाया गया था। करीब एक घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।
देखे वीडियो
चलते ट्रेक्टर की ट्राली में लगी आग… चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा… pic.twitter.com/XnQNkskRxV
— grandnews.in (@grandnewsindia) November 1, 2020