पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव के लिए चुनावी प्रचार को शोर गुल आज शाम से थम चुका है, लेकिन दूसरी ओर सियासी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। इसी बीच देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा का कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किए जाने के बाद जेसीसीजे विधायक धरमजीत सिंह ने उन्हें सत्ता लोभी बताया है। उन्होंने कहा है कि मैं दोनो विधायकों को चुनौती देता हूं, कल सुबह कांग्रेस जॉइन करें और जेसीसीजे से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ लें।
धरमजीत सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि हम मरवाही के चुनावी मैदान में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के मान – सम्मान के लिए लड़ रहे हैं। मैं देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा को चुनौती देता हूं कि कल सुबह कांग्रेस जॉइन करें और जेसीसीजे से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें। दोनों विधायक सत्ता लोभी हैं। इसलिए कांग्रेस सरकार का भोपू बनकर समर्थन करने आए हैं। 3 नवम्बर तक पार्टी इंतेज़ार करेगी, फिर कार्रवाई पर पार्टी विचार करेगी।
इसी बीच रेणु जोगी ने देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा के दावों को खारिज करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि मैं कांग्रेस में कदापि वापस नही जाऊंगी। जिस तरह कांग्रेस ने जोगी का अपमान किया वापसी का प्रश्न ही नहीं उठता।