वर्तमान समय में प्रेम की परिभाषा ही बदल चुकी है। महज हिन्दू युवतियों को जाल में फंसाकर, उनका शोषण करना, दबाव बनाकर धर्मांतरण कराना और फिर उनकी जिंदगी से खेलना और ना मानने पर कत्ल कर देना, दरअसल यही लव जेहाद है। इसकी चपेट में जाने कितनी हिन्दू युवतियों का जीवन नरक हो चुका है, जाने कितनी यातनाएं झेल रही हैं, जाने कितनों का दम घुट चुका है, पर हैवानियत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
एक समुदाय विशेष के लोग झूठे नामों का सहारा लेकर हिन्दू धार्मिक युवतियों को अपने प्रेम जाल में फांसकर उनका दैहिक शोषण करने के मिशन को पूरा कर रहे हैं। इसका दंश पूरे समाज और देश को प्रभावित कर रहा है। कई परिवार इसलिए ही खत्म हो जा रहा है, समाज में बढ़ती इस कुरीति के खिलाफ सख्त कानून की मांग लगातार उठ रही है, लेकिन तमाम चीजें धता साबित हो रही हैं।
इस संवेदनशील मसले को समझते हुए उत्तर प्रदेश में अब लव जेहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी हो रही है। देवरिया और जौनपुर में चुनावी रैलियों के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भावी कानून का ना सिर्फ ऐलान किया बल्कि इसके सख्त प्रावधानों का भी जमकर प्रचार किया है। देश में लव जेहाद की बढ़ती हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, लव जेहाद के खिलाफ बढ़ते हुए देश के गुस्से को समझते हुए और हिंदू संगठनों की बहुत पुरानी मांग को मानते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाने का ऐलान कर दिया है।