गरियाबंद, जिला पुलिस की नशे के खिलाफ चलाये जा रही मुहिम के तहत जिले के सारे पहुच मार्गो में सधन संदिध वाहनों की जांच की जा रही है इसका की परिणाम है कि ओडिसा से लगने वाले समस्त मार्गो में नशे के सौदागरों की धर पकड़ जारी है । इसी तारतम्य में
राजिम पुलिस की बड़ी कार्यवाही भारी मात्रा में अवैध गांजा लगभग 90 कि.या. दो वाहन तीन मोबाईल जप्त जुमला कीमती 1915000 रूपये गांजा तस्करी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार भेजे गये जेल
90 कि.ग्रा . मादक पदार्थ गांजा कीमती 900000 / – रुपये XUV500 सिलवर काला रंग कार क्रमांक CG09 J – 9999 पुराना किमती 500000 रुपये CRUZE – LTZ काला रंग कार कमांक GJ – 01 , KD8684 पुराना किमती 500000 रूपये रकम 1900000 / रुपये तीन नग पुराना इस्तेमाली मोबाईल , 15000 रुपये जप्त किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय धुव गरियाबंद के पर्यवेक्षण में राजिम पुलिस को मुखबीर सूचना पर आरोपीगण अवैध गांजा को उड़ीसा महासमुंद फिंगेश्वर होते राजिम की ओर आ रहे है सूचना पर राजिम पुलिस द्वारा शिवाजी चौक के पास जाकर नाकाबंदी कर कार्यवाही किया गया तया गवाहों के समक्ष चेकिंग दौरान वाहन में कुल 05 सफेद प्लास्टिक बोरी अंदर कुल 90 पैकेट जो खाकी रंग की सेलोटेप से लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा को तस्करी करते रंगे घेराबंदी कर पकडे गये । गांजा की कुल वजन 90 कि.ग्रा को जप्त कर कब्जा में लिया गया । राजिम पुलिस द्वारा दिनांक 01नवम्बर 2020 को नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपीगण निखीलेश ऊर्फ निखिल श्रीवास्तव पिता राकेश श्रीवास्तव उम्र 25 वर्ष , सा . 711 हाउसिंग बोई इंडस्ट्रीयल एरिया थाना जामुल जिला दुर्ग ( छ.ग. ) ,लींस संतोष पिता संतोष चेरियान उम्र 24 वर्ष , सा सा . MIG – 03 हाउसिंग बोई इंडस्ट्रीयल एरिया थाना जामुल जिला दुर्ग ( छ.ग . ) ,पिन्तु कुमार साहनी पिता कन्हैया साहनी उम 31 वर्ष सा . MIG 380 कालोनी वार्ड नं ॐ न्यु खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग को दिनांक 01नवम्बर 2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।