मरवाही। छत्तीसगढ़ की एकमात्र सीट मरवाही, जहां पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान किया जाना है, आज प्रचार का अंतिम दिन है। हालांकि इसके बाद डोर-टू-डोर प्रचार अभियान चलेगा, लेकिन भीड़ नहीं जुटाई जा सकेगी, लिहाजा आज दोनों ही राजनीतिक दलों के दिग्गज अपनी पूरी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके मरवाही चुनाव में प्रचार के दौरान दोनों तरफ के दिग्गजों के बीच काफी जुबानी जंग हो चुकी है। दोनों तरफ के दाव बराबर रहे, कोई किसी से कम नहीं था। पर मरवाही किसका होगा, मतदाताओं का भरोसा कौन जीत पाया है, इसका निर्णय परिणाम के तौर पर ही सामने आएगा, जिसे क्षेत्र के मतदाता 3 नवंबर को मतपेटियों में बंद कर देंगे।