भिलाई। राजधानी से लगे ट्वीन सिटी में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। कई किलोमीटर तक पटरी से बाहर मालगाड़ी की बोगियां घिसटती रही, पर इसका अहसास तक मालगाड़ी के ड्रायवर को नहीं हुआ। रेल भिलाई गेट से निकली, इस दौरान गेट कीपर की निगाह पड़ी और उसने तत्काल इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई, जिसकी वजह से एक बड़ा रेल हादसा टल गया।
https://youtu.be/KYWcQKMHkTs
गनीमत यह रही कि इस दौरान लाइन पर किसी तरह का ट्रैफिक नहीं था, वहीं टेªक बदलने की नौबत भी नहीं आई, जिसकी वजह से हादसा नहीं हुआ है। इस मामले में डीआरएम दुर्ग का कहना है कि घटना के पीछे कारण क्या थी, इस बारे में सही-सही कुछ भी नहीं कहा जा सकता। इसकी जांच जारी है। वहीं बताया कि अधिकतम आधे घंटे के भीतर ही माल गाड़ी को वापस पटरी पर ला दिया गया था, जिससे ट्रेफिक बहाल हो गई थी।
https://youtu.be/vO0f6e-sta8