कोरोना काल को करीब 8 माह का वक्त गुजर चुका है, आज भी यह महामारी पूरी दुनिया के लाइलाज ही है, लेकिन यदि सतर्कता बरती जाए, तो कोरोना महामारी को उसकी गति से ही मात दिया जा सकता है। हम यदि संक्रमण की चपेट में आए हैं, हमने दर्द को बर्दाश्त किया है, तो इसके पीछे वजह जागरूकता की कमी थी, लेकिन वक्त ने सीखा दिया है कि यदि हम सर्तकता बरतते हैं, तो इस महामारी से खुद के साथ अपने घर, समाज, प्रदेश और देश को सुरक्षित रख सकते हैं।
इस वैश्विक महामारी से जंग के लिए छत्तीसगढ़ के बालोद जिला प्रशासन ने भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रेरणा से बालोद कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कोरोना से बचाव की दिशा में कई शानदार प्रयास किये हैं। इसी कड़ी में जिले की बच्चियों को प्रोत्साहित कर उनसे कोरोना महामारी पर एक जागरूकता गीत तैयार कराया गया है।
यह गीत बेहद ही खूबसूरत एवं मधुर है। छत्तीसगढ़ी भाषा में रचित इस गीत को बालोद की प्रतिभावान बेटियां रेखा शर्मा, सरिता देवांगन और रिया दास ने अपने स्वर से सजाया है। यह गीत लोगो में बहुत ही कम समय में लोकप्रिय बन गया है और गाना वायरल हो चूका है।
इस गीत का प्रसारण आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ही किया गया है।
https://youtu.be/thO41ndue4k
इस गाने को बालोद जिला प्रशासन के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/balod24 पर देखा एवं सुना जा सकता है।