जिस मां ने 9 माह तक अपनी कोख में बेटे को पाला, उसकी परवरिश की, उसी बेटे ने दरिंदगी की सारी सीमाओं को लांघ दिया। पत्नी और ससुराल वालों के साथ मिलकर अपनी मां पर केरोसीन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। बुरी तरह से झूलसी महिला को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना शाहजहांपुर जिले की है, जहां घरेलू विवाद के चलते बेटे ने अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपनी मां पर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। गंभीर रूप से जली महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने सोमवार को बताया कि थाना जलालाबाद अंतर्गत कस्बे में रहने वाली महिला रत्ना देवी (58) का पारिवारिक विवाद अपने बेटे आकाश गुप्ता से चल रहा था। रविवार को रिश्तेदारों ने मां-बेटे के बीच समझौता करा दिया था।
पुलिस अधीक्षक ने महिला के दूसरे बेटे किशन गुप्ता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि आज सुबह रत्ना देवी अपने बेटे के साथ सो रही थी कि तभी उनका बेटा आकाश गुप्ता, उसकी पत्नी दीपशिखा, ससुर अच्छे लाल एवं रिश्तेदार विनोद ने उसकी मां पर केरोसीन उडे़ल दिया और आग लगा दी।
अपर्णा ने बताया कि शोर शराबा सुनकर मोहल्ले वालों ने आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस आरोपी बेटे आकाश गुप्ता,अच्छेलाल तथा विनोद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।