मरवाही। उपचुनाव के लिए मतदान शुरू होने में बस अब केवल एक रात का इंतजार रह गया है। मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस बीच दो बड़ी खबरें सामने आ रही हैं, जो भाजपा के लिए निराशाजनक है, तो कांग्रेस का मनोबल बढ़ाने वाली है।
मरवाही में चुनाव से बाहर होने के बाद जोगी कांग्रेस ने भाजपा को समर्थन देने का निर्णय लिया, जिसकी विधिवत घोषणा भी की गई। पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने सार्वजनिक तौर पर दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और विधायक डाॅ. रेणु जोगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे भाजपा को ताकत मिलेगी। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि मरवाही, जिसे जोगी कांग्रेस के नेता अपना गढ़ बता रहे थे, वहीं उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में भाजपा को जोगी कांग्रेस के समर्थन का लाभ तो मिलने से रहा, उल्टे खामियाजा जरूर भुगतना पड़ सकता है।
दूसरी तरफ कांग्रेस खड़ी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया है कि मरवाही कांग्रेस का गढ़ रहा है और उपचुनाव में भी कांगे्रस ही जीत दर्ज कराएगी, तो यह दावा सही साबित हो सकता है, क्योंकि कांग्रेस ने समर्थन देने वालों का भी खुलेतौर पर समर्थन नहीं लिया, बल्कि अपने बुते ही पूरा चुनाव लड़ने का दम दिखाया है।