रायपुर। यूं तो कोरोना महामारी जंजाल बनकर सामने आया है। इस महामारी की वजह से बीते आठ महीनों से जीवन की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हुई है। आर्थिक हालात पर जोरदार आघात हुआ है, तो लोगों के जीवन की दशा-दिशा भी बदल गई है। घर बैठकर लोग कुंठाग्रस्त भी हुए हैं, स्वभाव में चिड़चिड़ापन घर कर गया है और सुधरते-सुधरते इसमें काफी वक्त भी लगेगा। इस बीच छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं ने कोरोना काल के दौरान अपने हुनर को उकेरने में कमी नहीं की है।
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बालोद जिला के कलेक्टर जन्मेजय महोबे की प्रेरणा से तीन छा़त्राओं ने गीत के माध्यम से जहां कोरोना महामारी से बचाव के उपाय को बताया है, जिसे जमकर सराहना मिल रही है, तो एक नई प्रतिभा के तौर पर डाॅ. मनीषा डहरे सामने आईं हैं। डाॅ. मनीषा ने इस कोरोना काल में कुछ नया करने का मन बनाया, और जो बनाया, वास्तव में अद्भूत है।
READ ALSO : राज्य स्थापना दिवस पर कोरोना महामारी के जंग में… बालोद की बच्चियों का छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से सन्देश …
अहिवारा से भाजपा के पूर्व विधायक सांवला राम डेहरे की पुत्री डाॅ. मनीषा ने छत्तीसगढ़ का एक ऐसा नक्शा तैयार किया है, जिसे देखकर प्रदेश की संस्कृति, सभ्यता और मूलतत्व को आसानी से समझा जा सकता है। मण्डला आर्ट की इस कलाकार ने जिस प्रतिभा का परिचय कराया, उसकी जितनी भी सराहना की जाए, वास्तव में कम है।