- साल 2018 की अपेक्षा 1.5 फीसदी ज्यादा हुआ मतदान,
- प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद
- मतदान के लिए बनाए गए थे 286 बूथ
मरवाही। मरवाही उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. सुबह 8 से लेकर शाम 6 बजे तक मरवाही में मतदाताओं ने मतदान किया। मरवाही में कुल 8 उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया। उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रेसवार्ता करते हुए इसकी जानकारी दी, उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 1376 मतदान कार्मिक एवं 44 माइक्रोआजवर नियुक्त किये गये थे। मतदान के 02 दिवस पूर्व 146 मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किये गये थे। शेष दल मतदान के 1 दिवस पूर्व मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किये गये।
https://youtu.be/BGeyvmSH0CA
महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा
मरवाही में 191004 लोगों ने वोटिंग किया। जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। महिला मतदाताओं की संख्या 97265 रही है। वही पुरषों की संख्या 93735 रही।
- सुबह 9 बजे तक मतदान हुआ 2.4 प्रतिशत
- सुबह 11 बजे तक मतदान हुआ 21.52 प्रतिशत
- दोपहर 1 बजे तक मतदान हुआ 41.46 प्रतिशत
- अपराह्न 3 बजे तक मतदान हुआ 59.05 प्रतिशत
- शाम 5 बजे तक मतदान हुआ 71.99 प्रतिशत
- शाम 6 बजे तक मतदान हुआ 77 प्रतिशत