मरवाही। उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. समय के साथ मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। दोपहर 02.30 तक मरवाही में 50.40 फीसदी तक मतदान हो चुका है .इससे पहले सुबह 11 बजे तक 21.52 फीसदी और 9 बजे तक एक घंटे में 2.4 प्रतिशत मतदान हुआ था. देर शाम तक यह आंकड़ा बड़ सकता है.
मतदान केंद्रों में सुरक्षा के इंतजाम कड़ी की गई. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए. थर्मल स्केनर और ग्लब्स, मास्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस चुना में लोग बड़चड़ कर हिस्सा ले रहे है.
- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाने का असर दिख रहा है। कांग्रेस मरवाही सीट पर दर्ज करेगी जीत। कार्यकर्ताओं को जोगी परिवार के खिलाफ नहीं बोलने के निर्देश।