रायपुर। स्व.हरमिंदर सिंह होरा के स्मृति में राज्य स्तरीय विंटर टेनिस चैंपियनशिप का समापन मंगलवार को किया गया। यूनियन क्लब में आयोजित इस स्पर्धा के पहले दिन 45+ आयु वर्ग में सुनील सुराना और अजय पारख ने जगदलपुर के थॉमस फिलिप व मो. फिरोज की जोड़ी को फाइनल में 8-0 से फाइनल में हराया। 65+ आयु वर्ग में एसए रिजवी और डॉ. पीआर घृतलहरे की जोड़ी को एस बामरा और सुनील अग्रवाल ने हराया। वही 55 वर्ग में प्रदीप मथ्थानी और सुधीर वर्मा ने अमरजीत सिंह चड्डा और सुनील कुजूर की जोड़ी को 8-6 से हराया।
स्पर्धा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दबे मौजूद रहे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा सुनील कुजूर समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस मौके पर प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि मुखमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के अध्यक्ष पद संभालने के बाद यह पहली राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन मंगलवार को किया गया। यूनियन क्लब में टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट का दोबारा निर्माण सरकार के सहयोग से होने से उन्होंने खुशी भी वक्त की।