जगदलपुर। शहर के एक बड़े बर्तन कारोबारी संतोष जैन को अगवा कर फिरौती की रकम वसूलने के बावजूद उसकी हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इन चारों आरोपियों के बारे में जो जानकारी पुलिस ने दी है, उसके मुताबिक चारों ट्रक चालक हैं, और मृतक संतोष जैन के अच्छे परिचय वाले थे। कारोबारी के सामान का परिवहन भी किया करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में उमेश यादव, गुड्डा, आजमन सेठिया और जैकी शामिल हैं। एएसपी ओपी शर्मा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चारों ट्रक चालकों ने पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया है। पैसों की लालच में आकर इन चारों आरोपियों ने कारोबारी को अगवा किया, इसके बाद परिजनों से बदले में पांच लाख की फिरौती मांगी।
बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर को कारोबारी संतोष जैन को चारों ने अगवा किया, इसके बाद परिजनों से 5 लाख की फिरौती मांगी। बताए गए जगह पर रकम पहुंचने के बाद कारोबारी को रिहा किया जाना था, लेकिन पकडने जाने के खौफ के चलते इन आरोपियों ने हत्या जैसे संगीन वारदात को अंजाम दे दिया। कारोबारी की लाश दो दिनों बाद बंधे हाल में मिली, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी।
इन आरोपियों से पुलिस ने नगदी 2.60 लाख रुपए बरामद किया है, वहीं हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी जप्त कर लिया गया है। आरोपियों ने कारोबारी की लाश को ट्रक में भरकर कोड़ेनार के पास फेंका था।