बॉलीवुड में फिर से शोक की लहर। कोरोना काल में बहुत से मशहूर कलाकारो को भी इसका सामना करना पड़ा।
दिग्गज कन्नड़ अभिनेता एच जी सोमशेखर राव उर्फ सोमन्ना का 86 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सीने में दर्द के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। सोमशेखर अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।
राव अपने घर पर थे जहां उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमशेखर राव स्वतंत्रता सेनानी हरिहर गुंडू राव के बेटे थे। उनके छोटे भाई दत्तन्ना भी जाने माने अभिनेता थे। दत्तन्ना का एक हफ्ते पहले ही निधन हुआ। उनकी छोटी बहन की भी एक महीने पहले मौत हुई। छोटे भाई बहन के निधन से सोमशेखर को सदमा लगा था।
सोमशेखर ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर से पढ़ाई की जहां वे समाज शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट थे। सोमशेखर ने अपने करियर की शुरुआत थियेटर से की। उस वक्त उनकी उम्र 11 साल थी। उन्होंने करीब 60 फिल्मों और 300 से ज्यादा नाटकों में काम किया। वे स्वतंत्रता आंदोलन में भी सक्रिय रहे। उन्होंने गंभीर भूमिकाओं के अलावा हास्य शैली से भी पहचान बनाई। सोमशेखर राव ने 1981 में कन्नड़ फिल्म ‘सावित्री’ से कदम रखा जिसके निर्देशक डीएस रंगा थे। फिल्म ‘मिथिलेया सीथेयारू’ में उनके अभिनय को काफी सराहा गया।
सोमशेखर राव के निधन पर कन्नड़ फिल्म जगत की हस्तियों ने दुख व्यक्त किया। निर्देशक किरण राज ने अपने फेसबुक पर लिखा- ‘’मुझे ‘चार्ली’ में सोमशेखर सर के साथ काम करने का मौका मिला। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। उनकी आत्मा को शांति मिले।‘’