रायपुर। गत 9 दिनांें से नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत विद्या मितानिनों ने आज करवा चौथ पर बिल्कुल अनोखे अंदाज में सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखा। प्रदेश में करीब 2500 विद्या मितानिनों की भर्ती की गई थी। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने उन्हें समय आने पर नियमित करने की बात कहीं थी, लेकिन उनकी सरकार चली गईं।
कांग्रेस सरकार ने विद्या मितानिनों को आश्वस्त किया कि सभी विद्या मितानिनों को जल्द ही नियमितीकरण का लाभ मिलेगा, लेकिन 20 माह बाद भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से इनका प्रदर्शन बीते 9 दिनों से जारी है।
आज करवा चौथ के मौके विद्या मितानिनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष आंचल फैलाकर नियमितीकरण की मांग को एक बार फिर से सामने रखा है और कहा कि आज के दिन विशेष को ध्यान में रखते हुए सरकार उनकी मांगों को पूरा करने की घोषणा कर दे।
https://youtu.be/U2Ivn-PmaNg