रायपुर. शहर के होटल सेलिब्रेशन में महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कमाना करते हुए करवा चौथ की पूजा की. इस दौरान सभी ने अपने से बड़ों का आशार्वाद लिए. इस दिन चंद्रमा को देखन के बाद महिलाए अपना व्रत तोड़ती है. करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नि के बीच त्याग-समर्पण के साथ प्रेम का प्रतीक है.
करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नि के बीच त्याग-समर्पण के साथ प्रेम का प्रतीक है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, और रात में चांद देखने के बाद अपना व्रत खोलती हैं.
राजधानी में हर साल होटल सेलिब्रेशन में शहर की महिलाये एक जुट हो कर पुरे रिति रिवाज़ के साथ आपने बड़ो के बीच पूजा अर्चना किये. इस साल बड़े ही भव्य रूप पूजा कर गेम्स खेल के बनाया जाता था. पर इस साल करोना के कारण महिलाओ ने सिर्फ पूजा कर बड़ो का आशीर्वाद लिया.